लखनऊ4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ यूनिवर्सिटी के विधि संकाय में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस (LUMUN) सम्मेलन का समापन हुआ। विश्वकर्मा हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विषय पर छात्रों को संबोधित किया। ADCP जया शांडिल्य, UNDP प्रतिनिधि ऋतिक सिंह और वरिष्ठ अधिवक्ता निरंकार सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आशी मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टर का पुरस्कार मिला
सचिव जनरल उर्वशी सिंह के नेतृत्व में पांच समितियों का गठन किया गया। UNCSW में अस्नित यादव, लक्षित टंडन और आशी मिश्रा विजयी रहे। UNGA में नित्या पटेल बेस्ट डेलीगेट बनीं। वॉर कैबिनेट में लक्षित टंडन और आयुष शुक्ला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।AIPPM में ओजस दीक्षित सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि चुने गए। इंटरनेशनल प्रेस श्रेणी में आशी मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टर का पुरस्कार मिला।
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने छात्रों को बधाई दी
कार्यक्रम में लॉ फैकल्टी के डीन प्रो. डॉ. बी.डी सिंह, समन्वयक डॉ. अभिषेक तिवारी और उप-समन्वयक डॉ. आलोक यादव भी मौजूद रहे।UNDP ने विधि संकाय को प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इस उपलब्धि पर संकाय और छात्रों को बधाई दी और इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया।