ललितपुर के कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम रोडा में दो दिन से लापता एक युवक का शव सोमवार शाम खेत में बेसुध अवस्था में मिला। परिजनों ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भ
.
करंट से झुलसने की आशंका
मृतक की पहचान 48 वर्षीय काशीराम पुत्र चैनू के रूप में हुई है। उनके शरीर पर करंट से झुलसने के निशान पाए गए। हालांकि परिजनों ने खेत के आसपास विद्युत कनेक्शन न होने का दावा करते हुए किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई है।
परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
मृतक के पुत्र ने बताया कि काशीराम पिछले दो दिन से लापता थे। सोमवार शाम उनकी पत्नी खेत में गई, तो उन्हें बेसुध हालत में पड़ा पाया। परिजनों का कहना है कि घटना के पीछे कोई साजिश हो सकती है।
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत करंट से हुई है या किसी अन्य कारण से।
मृतक के परिवार में गहरा शोक
काशीराम के परिवार में तीन भाई-बहन, दो बेटे और एक बेटी हैं। उनकी मौत से गांव में शोक की लहर है। परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।