पंकज केसरवानी | कौशांबी7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लापता छात्र का फोटो।
कौशाम्बी के चरवा थाना क्षेत्र में एक छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। तिलातारा ग्राम पंचायत बालीपुर टाटा की रहने वाली छात्रा शिवानी 22 मार्च को स्कूल गई थी। वह शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने बताया कि उन्होंने छात्रा की खोजबीन की।
पुलिस ने सिर्फ प्राथमिकी दर्ज की
इसके बाद गांव के एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित परिवार के मुखिया प्रदीप कुमार और उनकी पत्नी फूलपति ने चरवा थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया। परिजनों का आरोप है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने सिर्फ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। छात्रा की तलाश में भी कोई प्रगति नहीं हुई है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि जब वे थाने में जानकारी लेने जाते हैं, तो पुलिस उन्हें डांटकर भगा देती है। अब परिजनों ने एसपी कौशाम्बी से गुहार लगाई है। उन्होंने बेटी की तलाश और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।