Homeबिहारलापता युवक का मक्के की खेत से शव बरामद: बहन बोली-...

लापता युवक का मक्के की खेत से शव बरामद: बहन बोली- मेरे ससुर देते थे भाई को जान मारने की धमकी, शरीर पर मिले कई निशान – Purnia News


पूर्णिया में मक्के की खेत से संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के दरियापुर पंचायत के दनसार गांव का है।

.

सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ आदित्य कुमार, डगरुआ थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, युवक को सोमवार शाम आखिरी बार संथाली टोला में देशी शराब के अड्डे पर देखा गया था। काफी रात बीतने के बाद भी जब वो घर नहीं लौटा, खोजबीन शुरू हुई। खोजबीन के दौरान बुधवार को मक्के की खेत में संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली। इस घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की बात कही है।

वहीं, मृतक की बहन ने अपने ही ससुर पर भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृत युवक डगरूआ थाना क्षेत्र के दनसार गांव के वार्ड 9 निवासी कनकीर ऋषि के बेटे सुनील ऋषि (27) के रूप में हुई है।

सोमवार शाम से गुमशुदा युवक का शव बुधवार को मक्के के खेत में मिला।

बहन बोली- मेरे ससुरालवाले लगातार देते थे भाई को जान मारने की धमकी

मृतक की बहन काजल कुमारी ने बताया कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। ससुराल की प्रताड़ना बढ़ने के बाद भाई उसे लेने ससुराल पहुंचा था। इसी दौरान ससुर ने उसके साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी।

घटना के बाद से वो मायके में ही रह रही थी। भाई को ससुर की ओर से जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही थी। सोमवार सुबह भाई रोजाना की तरह घर से मजदूरी के लिए निकला था। मजदूरी के बाद वो देर शाम दिन भर की कमाई लेने पड़ोस के ही गांव में मालिक के घर गया था।

काफी अंधेरा ढलने के बाद भी जब वो नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। मगर कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद से ही वे लोग भाई को ढूंढने में लगे थे।

ग्रामीणों ने कहा- शरीर पर मिले कई जख्म के निशान

ग्रामीणों ने पूछने पर बताया कि वो मेहनताना लेकर संथाली टोला देशी शराब के अड्डे पर पहुंचा था। उसके बाद कहां गया किसी को कुछ मालूम नहीं। खोजबीन के दौरान डगरूआ के दरियापुर पंचायत के दनसार गांव में मक्के की खेत में फेंका हुआ मिला।

करीब से देखने पर शरीर पर जख्म के निशान मिले। शव को देखकर लगता है कि ससुर ने पुरानी दुश्मनी निकालते हुए भाई की हत्या कर शव को मक्के के खेत में ठिकाने लगा दिया है।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि युवक को आखिरी बार देशी शराब के अड्डे पर देखा गया था।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी देते हुए डगरूआ थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि शव मिलने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद वे और फिर बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version