Homeझारखंडलीलामुनी प्रथम और जम्बुवती को मिला द्वितीय स्थान - Chaibasa (West Singhbhum)...

लीलामुनी प्रथम और जम्बुवती को मिला द्वितीय स्थान – Chaibasa (West Singhbhum) News



.

जिला समाज कल्याण चाईबासा शाखा द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता सह पोषण पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम का आयोजन जिला जनसंपर्क कार्यालय, चाईबासा में किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त, अपर उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मुख्य रूप मौजूद थे।

पाक कला प्रतियोगिता में सहायिकाओं द्वारा विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि पाक कला को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी सहायिका, सेविकाओं की सराहना करते हुए कहा कि उपलब्ध स्थानीय सामग्री से निर्मित व्यंजन को बच्चों के पोषण हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रयोग लाएं। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती ने अपने संबोधन में कहा कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ 08 अप्रैल से किया गया है, जो मुख्यतः चार थीम पर आधारित है। जिसमें पहला जीवन के प्रथम 1000 दिन, दूसरा, लाभार्थी माड्यूल को बढ़ावा देना, तीसरा, समुदाय स्तर पर अति गंभीर कुपोषित बच्चे का प्रबंधन एवं चौथा बच्चों में मोटापा को कम करने के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली को अपनाना शामिल है। उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पिछले 14 दिनों में 1 लाख से भी अधिक कार्यक्रमों का आयोजन आंगनबाड़ी, पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर किया गया। ताकि स्थानीय उपलब्ध खाद्य सामग्री एवं सीमित संसाधनों से कुपोषण को दूर करने में मदद मिले।

पाक कला प्रतियोगिता में कुल 10 परियोजना की 48 सहायिकाओं ने भाग लिया। पाक कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लीलामुनी कुजूर, आंगनबाड़ी केंद्र फुलहातु-बी, प्रखंड सदर, द्वितीय स्थान- जंबुवती देवी, आंगनबाड़ी केन्द्र- खास जामदा-2, प्रखंड- नोवामुंडी एवं तीसरे स्थान पर मीरा देवी आंगनबाड़ी केंद्र बड़ाजामदा-1, प्रखंड नोवामुंडी रहीं। कार्यक्रम में लगभग 200 सेविका एवं सहायिकाओं समेत महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version