शिअद सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया जानकारी देते हुए।
पंजाब के लुधियाना से विधायक गुरप्रीत सिंह बस्सी गोगी का 10 जनवरी को पिस्टल साफ करते समय गोली लगने से निधन हो गया। गोगी के परिवार से संवेदन व्यक्त करने वाले राजनीतिक नेता लगातार उनके घर पहुंच रहे है।
.
आज शिअद सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया विधायक गुरप्रीत गोगी के घर पहुंचे। उनके साथ हल्का मुल्लापुर दाखा से विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली भी थी। दोनों नेताओं ने गोगी के परिवार से मुलाकात करके परिवार से संवेदना व्यक्ति की।
विधायक गुरप्रीत गोगी के घर से जाते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया।
लोकहित मुद्दों के लिए गोगी अपनी सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल देते थे
जानकारी देते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि गोगी एक अलग अंदाज के नेता थे। यदि लोगों के हित में कोई मुद्दा होता था तो वह अपनी सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल देते थे। गोगी पार्टीबाजी से हटकर अपने अच्छे रिश्ते विपक्ष भी बनाए रखते थे।
गोगी की मौत के कारण आज न केवल उनके हल्के को घाटा पड़ा है बल्कि पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियां उन्हें याद करती है। मजीठिया ने कहा कि मैं गोगी से आयु में काफी छोटा हूं। गोगी जब कांग्रेस में थे उसी समय से मुझे मान-सम्मान देते आए है।
अभी कुछ दिन पहले ही गोगी के साथ मेरी फोन पर भी बातचीत हुई थी। गोगी हमेशा हसमुख, खुशदिल और जिंदादिल इंसान थे। वह लोगों की बुलंद आवाज और वकील थे। आज पूरी शिअद परिवार के साथ संवेदना प्रकट करती है।