Homeपंजाबलुधियाना पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर: 2.100 किलो हैरोइन, पिस्टल और...

लुधियाना पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर: 2.100 किलो हैरोइन, पिस्टल और ड्रग मनी बरामद; अमृतसर-दिल्ली से जुड़े तार – Ludhiana News



एसपी अमनदीप बराड़ नशा तस्कर के बारे जानकारी देते हुए।

पंजाब के लुधियाना में आज CIA-1 के इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह की टीम ने 2.100 किलो ग्राम हैरोइन सहित नशा तस्कर को दबोचा है। सब-इंस्पेक्टर अमरजीत की टीम ने रेड करके नशा तस्कर को पकड़ा है। नशा तस्कर का नाम गगनदीप उर्फ HD है। आरोपी गगनदीप ने 12वीं कक्षा तक प

.

तस्कर पर पहले है 2 मामले दर्ज

जानकारी देते हुए एसपी अमनदीप बराड़ ने बताया कि आरोपी गगनदीप पर पहले 2 मामले थाना डिवीजन नंबर 5 में दर्ज है। आरोपी गगनदीप से पुलिस को 1 किलो 100 ग्राम हैरोइन, 1 पिस्टल 30 बोर, 5 कारतूस, 40200 रुपए ड्रग मनी, 1 इलेक्ट्रानिक तराजु और हेंड बैंग मिला है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

अमृतसर और दिल्ली से जुड़े तार

उधर, जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने कहा कि आरोपी अमृतसर और दिल्ली से तार जुड़े है। आरोपी हेरोइन की खेप वहां से लाता था। यहां किन लोगों को नशा सप्लाई करते थे यह पता किया जा रहा है। अमृतसर और दिल्ली के तस्करों की पहचान में भी पुलिस जुटी है। नशा तस्कर को पुलिस ने शिरोमणि कमेटी की जमीन की दीवार थाना सदर नजदीक एक घर के बाहर बैग सहित काबू किया। आरोपी का रिमांड हासिल कर पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version