लुधियाना जिला देहात पुलिस ने बुधवार की देर शाम को एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान डोलो खुर्द गांव के प्रभजोत सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की टीम ने की नाकाबंदी जानकारी के अनुसार चौकी छपार के इंचार्ज गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम रछीन रोड छपार पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर किसी वारदात की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 32 बोर की पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने थाना जोधा में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि आरोपी ने अवैध पिस्तौल कहां से खरीदी और इसका उपयोग किस वारदात में करने की योजना थी।
Source link