पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह बस्सी गोगी का 11 जनवरी को निधन हो गया था। परिवार मुताबिक गोगी पिस्टल साफ कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई। घायल अवस्था में उन्हें डीएमसी अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
.
आज गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा माडल टाउन एक्सटेंशन में उनकी अंतिम अरदास और सहज पाठ का भोग है। भोग में विशेष रूप से आम आदमी पार्टी के समस्त विधायक और प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा मौजूद रहेंगे। इसी के साथ विपक्ष सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेतागण में गोगी को श्रद्धांजलि देने पहुंचेगे। शोक सभा 12 से 2 बजे तक चलेगी।