Homeपंजाबलुधियाना में ओक्टेव के शोरुम में लगी आग: शार्ट सर्कट से...

लुधियाना में ओक्टेव के शोरुम में लगी आग: शार्ट सर्कट से हुआ हादसा,धुंआ निकलता देख कर्मचारियों ने मचाया शोर,कपड़ों हुए राख – Ludhiana News


लुधियाना में कपड़ों के शोरुम में लगी आग बुझाते फायर कर्मी।

लुधियाना में फील्ड गंज स्थित ब्रांडेड कपड़ों के शोरुम में ओक्टेव में शार्ट सर्कट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पहली मंजिल को चपेट में ले लिया। शोरुम के नीचे खड़े कुछ कर्मचारियों ने पहली मंजिल से धुंआ निकलता देख तुरंत शोर मचाया। शोरुम चारो तर

.

आस-पास के दुकानदार भी बिल्डिंगों से निकले बाहर

आस-पास के लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आखिर फायर ब्रिगेड को सूचित करना पड़ा। आस-पास के दुकानदार भी अपनी दुकानों से बाहर आ गए। घटना स्थल पर दमकल विभाग की कुल 3 से 4 पानी की गाड़ियां लग गई। करीब अढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फील्ड गंज स्थित बना शोरुम जहां लगी आग।

गनीमत रही कि आग लगने के पता चलते ही तुरंत शोरुम में काम करने वाले कर्मचारी बाहर निकल आए अन्यथा जानी नुक्सान भी हो सकता था। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण शोरुम के अंदर कपड़े जले है। आग किन कारणों से लगी है यह अभी पता नहीं चला।

त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है सभी दुकानदारों को दुकानों में आग बुझाने वाले यंत्र रखने चाहिए ताकि आपातकाल परिस्थिती में लोग खुद भी आग पर काबू पा सके।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version