लुधियाना के सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में दाखिल दोनों गैंगस्टर।
पंजाब के लुधियाना में सुबह 3 बजे थाना दुगरी की पुलिस ने दो गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया है। बदमाशों की जांघ पर गोलियां लगी है। घायल अवस्था में गिरे बदमाशों को पुलिस ने सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। बदमाशों की तलाश में पुलिस थी। दोनों बदमाशों ने कुछ दिन
.
बदमाशों ने पहले की पुलिस पर फायरिंग
शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी नजदीक ही पुलिस ने घेराबंदी करके गैंगस्टरों को दबोचा। बदमाशों ने पहले पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की गोलियां गैंगस्टरों की जांघ में लगी।बदमाशों की पहचान सुमित और मनीष उर्फ टोनी के रूप में हुई है।
गैंगस्टर की लात पर लगी गोली।
टोनी पर है 15 आपराधिक मामले
टोनी पर पहले करीब 15 आपराधिक मामला दर्ज है। टोनी की दोनों लात पर गोलियां लगी है। जबकि सुमित की एक लात पर गोली लगी है। दोनों बदमाशों के पास 32 बोर की पिस्टल और देसी कट्टा था। दोनों बदमाश लुधियाना दुगरी इलाके के ही रहने वाले है।
इस मामले संबंधी अभी पुलिस के किसी भी सीनियर अधिकारी ने कुछ नहीं बताया। दोनों गैंगस्टरों पर कई आपराधिक मामले पहले दर्ज है। इस केस में जल्द ही पुलिस प्रेस वार्ता करेगी।
गैंगस्टर की जांघ पर लगी गोली।