Homeपंजाबलुधियाना में प्लास्टिक डोर का कहर जारी: बाइक सवार युवक के...

लुधियाना में प्लास्टिक डोर का कहर जारी: बाइक सवार युवक के गले की नस कटी,दो अस्पतालों ने दिया जवाब, अब सीएमसी में भर्ती – Ludhiana News


प्लास्टिक की डोर गले में लगने के बाद घायल अवस्था में आशीष।

पंजाब के लुधियाना में प्लास्टिक डोर धड़ल्ले से बिक रही है। इस डोर पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस की कोई खास योजना लोगों के बीच नहीं दिख रही। ताजा मामला बस्ती जोधेवाल इलाके का सामने आया है। इस बाइक सवार युवक की प्लास्टिक डोर की चपेट में आने से गले की

.

CMC अस्पताल मे ंहै आशीष दाखिल

खून से लथपथ हालात में जख्मी आशीष (21) को ई-रिक्शा में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आशीष को दो अस्पतालों से जवाब मिल गया था जिसके बाद अब उसे सीएमसी अस्पताल दाखिल करवाया गया है।

घायल आशीष

घायल युवक AC रिपेअर का करता है काम

जानकारी के अनुसार आशीष AC रिपेयर का काम करता है, वो दो भाई-बहन हैं। आशीष अपने दोस्त को काराबारा चौक से बस्ती जोधेवाल चौक छोड़ने गया था। उसे छोड़कर जब वो वापिस लौट रहा था तो अचानक उसके गले मे प्लास्टिक डोर फंस गई। जिससे उसका गला कट गया और वो बाइक से गिर गया। आसपास के लोगो ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दो अस्पतालों से उसे सीएमसी रेफर कर दिया।

यहां उसकी हालत गंभीर बनी है और डॉक्टर उसे 4 बोतल खून चढ़ा चुके है। डॉक्टर्स का कहना है कि 48 घण्टे बाद उसकी स्थिति स्पष्ट होगी। आशीष के गले की नस कट जाने के कारण सांस आदि लेने में काफी दिक्कत हो रही है। परिवार की मांग है कि प्लास्टिक डोर बेचने वालों पर पुलिस और सरकार सख्त एक्शन ले।

बता दें कि पुराने बाजारों में आज भी प्लास्टिक की डोर धड़ल्ले से बिक रही है। प्लास्टिक डोर के मुख्य इलाके दरेसी बाजार, सुंदर नगर, संगला शिवाला रोड, बस्ती जोधेवाल, चौड़ा बाजार के आस-पास के बाजार खास है। इन बाजारों में पुलिस ने अभी तक कोई रेड आदि तक नहीं की। इन्हीं बाजारों में अधिकतर पंतग और डोर बेचने वाले दुकानदार शामिल है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version