Homeपंजाबलुधियाना में विधायक गोगी की मौत से पहले की गतिविधियां: जनता...

लुधियाना में विधायक गोगी की मौत से पहले की गतिविधियां: जनता की सुनी समस्याएं, रात को पीए के साथ कार्यक्रमों की बनाई योजना – Ludhiana News


अचानक हुई मौत से पहले बैठकों में भाग लेते आप पार्टी विधायक गुरप्रीत गोगी व अन्य।

पंजाब के लुधियाना के पश्चिमी क्षेत्र से आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत गोगी की अचानक मौत से पहले की घटनाएं चौंकाने वाली हैं। शुक्रवार को पूरे दिन विधायक सक्रिय रहे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने घर में लोक दरबार लगाकर जनता की समस्या

.

लोहड़ी कार्यक्रमों की तैयार की योजना

रात करीब 11 बजे विधायक ने अपने निजी सहायक मनीश कपूर के साथ अगले दिन होने वाले लोहड़ी के कार्यक्रमों की योजना बनाई। पीए मनीश कपूर के अनुसार बैठक के बाद वह अपने घर चले गए और आधे घंटे के भीतर ही उन्हें विधायक की मौत की सूचना मिल गई।

मंदिर चोरी की घटना पर बैठक करते विधायक, पुलिस व अन्य।

अधिकारियों को लगाते थे फटकार

विधायक गोगी हमेशा जनता के हितों के लिए काम करते थे और गलत कामों के खिलाफ अधिकारियों को फटकार लगाते थे। पीए के अनुसार मौत से पहले विधायक पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे और उनके चेहरे पर किसी तरह की चिंता या तनाव के लक्षण नहीं थे। वह अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे और जनता की सेवा में लगे हुए थे।

मंदिर कमेटी से की थी बैठक

गोगी के पीए मनीश कपूर ने बताया कि विधायक गोगी ने चार दिन पहले शहर के शीतला माता मंदिर में हुई लाखों की चोरी को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों से मंदिर में बैठक की और फिर पुलिस अफसरों को फोन कर जल्द घटना के आरोपियों को ढूंढने की हिदायतें की। इसके बाद गोगी ने लुधियाना में बार एसोसिएशन की तरफ से लोहडी के फंक्शन में भी शिरकत करने पहुंचे थे।

इसके बाद शाम को लुधियाना पहुंचे विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा के साथ बुड्डा दरिया का दौरा करने पहुंचे थे।

कार्यक्रम में मौजूद विधायक गुरप्रीत गोगी।

सरकार को कोसने से रहते थे सुर्खियों में

विधायक गोगी जोकि लगातार अफसरों को टारगेट करते थे और हमेशा लोक हित के पक्ष में खडे़ रहते थे। बुड्डा दरिया की सफाई को लेकर भी वह लगातार अफसरों को टारगेट कर रहे थे और साथ ही वह अपने हल्के में जहां कहीं गलत होता था या लोगों को परेशानी आती थी, तो लोगों की खातिर वह कभी कभार तो अपनी ही सरकार को भी कोसने में विधायक गोगी सुर्खियों में रह चुके हैं।

पत्नी के चुनाव हारने के बाद डीसी को किया था टारगेट

हाल ही में लुधियाना में हुए नगर निगम चुनाव में उनकी पत्नी डा. सुखचैन बस्सी चुनाव हारी, तो गोगी ने डीसी को टारगेट किया। पत्नी की हार के लिए डीसी समेत प्रशासन को जिम्मेवार ठहरा कई चुनाव संबंधी कई आरोप लगाए थे और इसकी शिकायत सीएम से करने की बात की थी।

विधायक गोगी की मौत के बाद उनके आवास पर मौजूद पुलिस।

सीएम मान ने गोगी के हलके में किया था प्रचार

नगर निगम चुनाव में सीएम भगवंत सिंह मान ने लुधियाना पहुंच केवल विधायक गुरप्रीत गोगी के हल्के में ही प्रचार किया था। गोगी की मौत की जांच पुलिस कई पहलुओं पर कर रही है। उनके पारिवारिक सदस्यों को भी अभी तक विश्वास नहीं हो पा रहा कि गोगी ऐसा कर सकते हैं। उनका घर में या बाहर किसी से झगडा नहीं था। परिवार में गोगी की पत्नी व उनका बेटा रहते हैं और घर में खाना बनाने के लिए रसोइया भी है।

जिसने बीती रात गोगी को खाना बनाकर दिया था और फिर गोगी खाना खाने लगे तो कुछ ही मिनट में गोली चलने की परिवार ने आवाज सुनी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version