Homeराज्य-शहरलोन के नाम पर ठगी का शिकार हुआ टायर दुकानदार: राजगढ़...

लोन के नाम पर ठगी का शिकार हुआ टायर दुकानदार: राजगढ़ में कियोस्क संचालक ने 80 हजार का लोन दिलाने का झांसा देकर 69 हजार निकाले – rajgarh (MP) News



राजगढ़ में जरूरतमंद को लोन दिलाने का भरोसा देकर एक कियोस्क संचालक ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। उसने दस्तावेज लेकर बैंक से लोन तो पास करवा दिया, लेकिन जैसे ही खाते में रकम आई। पीड़ित का मोबाइल लेकर खुद ही फोन-पे के जरिए 69 हजार रुपए से ज्यादा की रक

.

पीड़ित शाहरुख की टायर की दुकान है और हाल ही में उसे पैसों की जरूरत थी। उसने गोविंद सेन से संपर्क किया, जो थावरिया बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा का कियोस्क सेंटर चलाता है। गोविंद ने 2 हजार रुपए एडवांस मांगे और सभी दस्तावेज व्हाट्सएप पर मंगवा लिए।

अगले ही दिन शाहरुख के खाते में 80 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए। गोविंद को जब इसकी जानकारी लगी, तो उसने फोन कर शाहरुख को बुलाया। साथ चाय पीते समय गोविंद ने मोबाइल “थोड़ी देर के लिए” यह कहकर लिया कि उसे काम है। कुछ देर बाद ही फोन-पे से 69,700 रुपए गोविंद ने अपने नंबर पर ट्रांसफर कर लिए।

ट्रांजेक्शन अलर्ट देखकर ठगी का पता चला

शाम को जब शाहरुख को ट्रांजेक्शन मैसेज मिला तो वह हैरान रह गया। तुरंत गोविंद के घर पहुंचा, लेकिन वह वहां से फरार था। अगले ही दिन से वह थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन शिकायत लेने में भी टालमटोल की जा रही है।

पीड़ित बोला- किश्त भरने के फोन आ रहे

पीड़ित शाहरुख खान ने बताया कि मैं बहुत गरीब हूं। अब बैंक से लोन की किश्त भरने के लिए कॉल आ रहे हैं। जिसकी वजह से ये सब हुआ, वह गायब है। थाने में कई बार गया लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version