लोहारू में टूटी सड़क में भरा हुआ पानी और वहीं आने-जाने को मजबूर लोग।
भिवानी जिले के लोहारू में सिखरबन्द मंदिर के पास पिछले एक सप्ताह से पाइप लाइन लीक है। इससे सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लीकेज की वजह से घरों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है।
.
पाइप लाइन लीक के कारण कई घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। जहां मोटर से पानी सप्लाई होता है, वहां लीक का पानी मोटरों के जरिए घरों तक पहुंच रहा है। इससे परिवारों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है।
विभाग की लापरवाही से परेशान लोग
लोगों ने परेशान होकर विभाग से कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। स्थानीपाइप लाइन लीकय के रहने वाले सुशील, महाबीर, प्रदीप और सुरेंद्र ने बताया कि विभाग उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
क्या बोले जेई
जेई कपिल ने कहा कि उन्हें समस्या की जानकारी मिल गई है। विभाग जल्द ही पाइप लाइन की मरम्मत करेगा। साथ ही पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे। स्थानीय लोगों को समस्या के जल्द समाधान की उम्मीद है।