Homeबिहारवक्फ को लेकर सभी जिलों में 10 अप्रैल से चौपाल: वक्फ...

वक्फ को लेकर सभी जिलों में 10 अप्रैल से चौपाल: वक्फ बिल पर राजद नेता बोले- हक छीन रही सरकार, नीतीश अब मुखिया के लायक नहीं – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज में राजद कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई। इसमें राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल ने महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि बिहार के सभी जिलों में 10 अप्रैल से वक्फ को लेकर चौपाल लगेगी। इसमें राजद के विधायक और एमएलसी लोगों को जागरूक करेंगे

.

दानिश इकबाल ने केंद्र सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ मुस्लिम हितैषी होने का दावा करती है। दूसरी तरफ उनके अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि राम मंदिर ट्रस्ट में एक भी मुस्लिम ट्रस्टी नहीं है। फिर वक्फ में गैर-मुस्लिम को क्यों लाना चाहते हैं।

एक समुदाय को खुश करने की कोशिश

प्रदेश उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चुनाव के समय नए प्रोपेगेंडा लाती है। एक समुदाय को खुश करने की कोशिश करती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मदरसों पर की गई कार्रवाई का जिक्र किया।

नीतीश कुमार पर भी उन्होंने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पहले लगता था नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। अब वे मुखिया के भी लायक नहीं रहे। दानिश ने कहा कि जिस नेता का कोई स्टैंड नहीं होता, उसका राजनीतिक करियर सिमट जाता है। उन्होंने नीतीश पर दोहरा चरित्र रखने का आरोप लगाया। कहा कि वे इफ्तार पार्टी में जाते हैं और मुसलमानों की पीठ में छुरा भोंकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version