वक्फ संशोधन बिल आज 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। इससे पहले, यूपी सरकार ने पुलिस की छुटि्टयां कैंसिल कर दी है। विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि जिन पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां मंजूर थीं, जो घर के लिए रवाना हो चुके हैं। वे भी तुरंत ड्यूटी जॉइन करें।
.
मुस्लिम समुदाय के विरोध को देखते हुए यूपी के कई शहरों में अलर्ट किया गया है। कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, संभल में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
इधर, बरेली में इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा- ये बिल किसी भी कीमत पर कबूल नहीं किया जाएगा। हमारी जायदादें छीनी जा रही हैं।
योगी के बरेली में दंगों पर दिए बयान पर तौकीर रजा ने पलटवार किया। कहा- जब दंगाई सत्ता में हैं तो दंगे कैसे हो सकते हैं? दंगे और बम भाजपा ने हिफाजत से रखे हुए हैं, ताकि जब वे सत्ता में नहीं होंगे, तो इनका इस्तेमाल करेंगे।
लखनऊ में मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा- यह मुसलमानों के खिलाफ साजिश है। यह वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ को खत्म करने और मुस्लिम समुदाय की धरोहर को नष्ट करने का षड्यंत्र है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर इस बिल का विरोध करने की अपील की है। चेतावनी दी कि अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ खिलाफ यूपी में प्रदर्शन की तैयारी है। मुस्लिम युवाओं को इस बिल के नुकसान बताए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है। अपने सभी सांसदों को बुधवार को लोकसभा में रहने और वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेने के लिए कहा है।
वाराणसी में मंगलवार की शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
अखिलेश यादव पहले ही इस बिल को ‘जमीन बेचने का बहाना’ करार दे चुके हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बता रही है। वहीं, सीएम योगी ने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध होता है, इसी तरह वक्फ संशोधन विधेयक पर भी हंगामा हो रहा है, जो लोग इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं…क्या वक्फ बोर्ड ने मुसलमानों का भी कोई कल्याण किया है?
वक्फ संशोधन बिल को लेकर यूपी में कहां क्या कुछ हो रहा है। इसे पढ़ने के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….