बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा ने की।
विदिशा नगर पालिका परिषद की बजट बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 300 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा ने की। बैठक में विदिशा को नगर निगम का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास किया गया,
.
नगर पालिका कार्यालय के लिए नए भवन का प्रस्ताव मंजूर
बैठक में पुराने जिला अस्पताल भवन को नगर पालिका कार्यालय में बदलने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। वर्तमान में नगर पालिका इसी भवन के आधे हिस्से में संचालित है, लेकिन अब इसे पूरी तरह नगर पालिका कार्यालय में परिवर्तित किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष की नाराजगी
बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष आशीष माहेश्वरी ने 7 महीने बाद बैठक आयोजित होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे शहर का विकास प्रभावित हो रहा है। माहेश्वरी ने यह भी चेतावनी दी कि नगर निगम बनने के बाद जलकर, संपत्तिकर और रजिस्ट्री शुल्क में वृद्धि हो सकती है, जिससे आम नागरिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।
बैठक में विधायक मुकेश टंडन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) दुर्गेश ठाकुर और अन्य पार्षद भी मौजूद रहे। कांग्रेस पार्षदों ने बजट के कुछ बिंदुओं पर आपत्ति जताई, लेकिन अंततः बजट को पारित कर दिया गया।