Homeझारखंडविधायक जयराम महतो को चाहिए Z श्रेणी की सुरक्षा: होम मिनिस्टर...

विधायक जयराम महतो को चाहिए Z श्रेणी की सुरक्षा: होम मिनिस्टर अमित शाह को लिखा लेटर, बताया- एमएलए की जान को खतरा – Ranchi News


विधायक जयराम महतो को चाहिए Z श्रेणी की सुरक्षा

डुमरी विधायक जयराम महतो को Z श्रेणी की सुरक्षा चाहिए। इसे लेकर केंद्रीय होम मीनिस्ट्रर अमित शाह को चिट्‌ठी लिखी गई है। जयराम की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन की ओर से यह चिट्‌ठी लिखी गई है।

.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि डूमरी से विधायक जयराम महतो राज्य के पॉपुलर नेता हैं। वह राज्य के युवाओं, बेरोजगारों, शोषितों, वंचितों तथा झारखंड जनमानस की आवाज बन कर उभरे हैं। उनकी ऐसी छवि असामाजिक तत्वों को नागवार गुजर रही है। आए दिन उनके वाहन को रोका जा रहा है। तोड़फोड़ की कोशिश की जाती है।

ऐसे में उनकी जान को खतरा है। ऐसे में हाल कि दिनों में उनके साथ हुई घटनाओं का आकलन करते हुए इन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा दी जाए।

गृहमंत्री अमित शाह को पार्टी की ओर से चिट्‌ठी लिखी गई है।

राज्य पुलिस पर भरोसा पर लोकल वजहों से होती है प्रभावित

विधायक जयराम महतो को Z श्रेणी की सुरक्षा मिले इसे लेकर लिखी गई चिट्‌ठी पर पार्टी के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने कहा कि घटनाओं की सुरक्षा की समीक्षा के बाद यह पत्र लिखा गया है। Z श्रेणी की सुरक्षा को लेकर जो प्रोटोकॉल तय है, उसके मुताबिक ही केंद्रीय होम मिनिस्टर को चिट्‌ठी लिखी गई है।

सरकार की पुलिस पर भरोसा नहीं है क्या? इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा लोकल पुलिस लोकल वजहों से प्रभावित होती है। जिस तरह की घटनाएं विधायक के साथ घटी हैं, उसके बाद से Z श्रेणी की सुरक्षा वक्त की मांग है। हांलाकि उन्होंने स्थानीय पुलिस पर भरोसा होने की बात भी कही।

विधायक के साथ हो चुकी हैं घटनाएं

विधायक जयराम महतो का कई जगहों पर विरोध पहले भी हो चुका है। बीते दिनों बोकारो में हुए विस्थापितों के आंदोलन के दौरान जयराम जब पहुंचे तो उनका विरोध किया गया। विरोधियों ने उनकी गाड़ी में तोड़-फोड़ की। गाड़ी में लगा नेम प्लेट तोड़ दिया गया।

पार्टी के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने यह पत्र लिखा है।

बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों के आंदोलन के बाद जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में जाने से भी उन्हें रोक दिया गया। 6 अप्रैल 2025 को को चंद्रपुरा प्रखंड के सिंगारी मोड़ स्थित बीएड कॉलेज मैदान में पुण्यतिथि कार्यक्रम मनाई जा रही थी। इस दौरान जब जयराम महतो पहुंचे तब जगरनाथ महतो के समर्थकों ने डुमरी विधायक को बीएड कॉलेज गेट पर ही रोक दिया।

किस श्रेणी में क्या सुरक्षा

  • जेड प्लस : कुल 58 जवान। इसमें आवास में दस सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, छह पीएसओ (प्रत्येक राउंड में दो), दो एस्कॉर्ट, जिनमें 24 जवान, दो शिफ्ट में दो वाचर, रात में एक, एक प्रभारी इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर, छह फ्रिस्कर-स्क्रीनर व छह प्रशिक्षित ड्राइवर।
  • जेड : कुल 33 जवान। इसमें आवास में दस सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, छह पीएसओ, 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट, दो वाचर, तीन प्रशिक्षित चालक।
  • वाई प्लस : कुल 11 जवान। आवास में 5 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, 6 पीएसओ।
  • वाई : कुल आठ जवान। आवास में पांच सशस्त्र सुरक्षा गार्ड व 3 पीएसओ।
  • एक्स : कुल 3 जवान। 3 पीएसओ।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version