Homeमध्य प्रदेशविधायक पुत्र से नाराज मठ मंदिर पुजारी संगठन: बोले-3 दिन में...

विधायक पुत्र से नाराज मठ मंदिर पुजारी संगठन: बोले-3 दिन में मां जगदंबा भवानी और पुजारी से माफी मांगे; लेटर किया सार्वजनिक – Indore News


भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला और साथियों द्वारा की गई हरकत के बाद मठ मंदिर पुजारी संगठन ने रविवार को मोर्चा खोल दिया। उन्होंने एक लेटर सार्वजनिक किया है। जिसमें उन्होंने विधायक पुत्र से तीन दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से मां जगदंबा

.

मठ मंदिर पुजारी संगठन के अध्यक्ष ऋषभ बैरागी ने बताया कि, रविवार को संगठन के लेटर हैड पर ये लेटर सार्वजनिक किया है। वे रविवार को देवास में मंदिर के पुजारी से मिलकर आए हैं और सोमवार को दोबारा जाएंगे। अगर विधायक पुत्र सार्वजनिक रूप से मंदिर पर आकर मां जगदंबा भवानी और नाथ संप्रदाय के पुजारी से माफी नहीं मांगते हैं तो आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी। उन्हें मंदिर पर आकर माफी मांगना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारे संगठन स्तर पर जो तय होगा वैसा आगे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन पुजारी के साथ घटना हुई है। वह हमारे संगठन के सदस्य है।

मठ मंदिर पुजारी संगठन ने जारी किया लेटर।

ये है पूरा मामला

दरअसल, इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला शुक्रवार की आधी रात को अपने साथियों के साथ देवास की माता टेकरी पहुंचा था। घटनाक्रम रात करीब पौने एक बजे का है। बताया जा रहा है कि विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला अपने इंदौर और देवास के कुछ साथियों को लेकर करीब एक दर्जन वाहनों के काफिले के साथ माता टेकरी पहुंचा था।

आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की। पुजारी के इनकार करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। बताया जा रहा है कि रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथी छोटी माता चामुंडा मंदिर में पूजा करने की जिद पर अड़ गए। जब पुजारी ने नियमों का हवाला देकर पट खोलने से मना किया, तो विवाद हुआ। पुजारी परिवार का कहना है कि उन्हें धमकाया गया, थप्पड़ भी मारे। शनिवार को पुजारी ने इस मामले में पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर जीतू रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

देखते ही देखते माता टेकरी का देर रात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो में चार पहिया वाहन टेकरी की ओर आते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन वाहनों में अवैध हूटर भी लगे थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version