Homeबिहारविवेक कुमार व रंजीत मिश्रा आईजी बने, मुजफ्फरपुर एसएसपी डीआईजी में प्रोन्नत...

विवेक कुमार व रंजीत मिश्रा आईजी बने, मुजफ्फरपुर एसएसपी डीआईजी में प्रोन्नत – Muzaffarpur News


36 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है। जिसमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित आईपीएस अधिकारी गणेश कुमार को आईजी से एडीजी बनाया गया है। जितेंद्र सिंह गंगवार को एडीजी से डीजी में प्रोन्नति दिए जाने के कारण एडीजी का पद रिक्त था। मुजफ्फरपुर के एसएसप

.

कुल 8 आईपीएस को डीआईजी और 3 को आईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है। 2007 बैच के दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रंजीत कुमार सिन्हा को आईजी बनाया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रमोशन पाने वाले में 8 जिलों के एसपी है, जो डीआईजी बनाया गए है। वे अधिकारी सुधीर कुमार पोरिका, चंदन कुमार कुशवाहा, हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भिल्ल, स्वप्ना मेश्राम हैं।

इन्हें प्रमोशन के साथ प्रवर कोटि का वेतनमान

सरकार ने प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों को प्रवर कोटि वेतनमान भी दिया है। इनमें चंदन कुमार कुशवाहा, अवकाश कुमार, आनंद कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, इनामुलहक मेंगनू, अमीर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार पांडेय, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरेाज, राजीव रंजन-2, रमण कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथिलेश कुमार, रमाशंकर राय, सुशील कुमार, विजय प्रसाद, दिलनवाज अहमद का नाम शामिल है।

36 आईपीएस अफसर को प्रमोशन : 8 एसपी डीआईजी बने



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version