भारतीय क्रिकेट टीम
आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए सभी टीमों के लिए पुरस्कार राशि यानी प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। अभी फाइनल खेला जाना बाकी है, इसलिए ये पता नहीं है कि पहले और दूसरे नंबर पर कौन होगा, लेकिन बाकी टीमें तय हो चुकी हैं। इसलिए उनके नाम के सामने प्राइज मनी बताई गई है। इस बीच तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम इंडिया को भी काफी ज्यादा पैसे मिलने वाले हैं, वहीं पाकिस्तान की हालत यहां भी खस्ता है। पाकिस्तान के हिस्से में बहुत कम राशि आने वाली है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे करीब 30 करोड़ रुपये
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी। इस बीच आईसीसी ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। जो भी टीम फाइनल जीतेगी, उसे 30 करोड़ 81 लाख रुपये दिए जाएंगे, वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाली, यानी फाइनल हारने वाली टीम को 18 करोड़ 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। ये तो रही पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम की बात। अब बात करते हैं टीम इंडिया की, जो इस बार फाइनल में तो अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है, लेकिन तीसरे नंबर पर टीम ने जरूर फिनिश किया है।
टीम इंडिया को भी मिलेंगे करीब 12 करोड़ रुपये
भारतीय टीम को तीसरे नंबर पर रहने के कारण 12 करोड़ 85 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं पाकिस्तान के हाथ में यहां भी कुछ नहीं आया है। पूरे सीजन टीम को लगातार हार पर हार का सामना करना पड़ा है। इसी का नतीजा है कि टीम ने नौवें नंबर पर फिनिश किया है। पाकिस्तान को केवल 4 करोड़ 11 लाख रुपये दिए जाएंगे। यहां ध्यान रखिएगा कि इनामी राशि का ऐलान तो डॉलर में किया गया है, लेकिन हमने आपकी आसानी के लिए इसे रुपये में बदलकर बताया है। रुपये और डॉलर की कीमत रोज बदलती रहती है, इसलिए फाइनल पुरस्कार राशि में थोड़ा सा बदलाव हो सकता है।
ऐसा रहा है भारत और पाकिस्तान का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 19 मैच खेले हैं, उसमें से भारत को 9 में जीत मिली और आठ में हार का भी सामना करना पड़ा। दो मैच बराबरी पर छूटे। भारत का पीसीटी 50 का रहा, इसलिए टीम तीसरे नंबर पर ही और फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई। बात अगर पाकिस्तान की करें तो उसने कुल मिलाकर 14 मैच खेले और जीत मिली केवल 5 में। पाकिस्तान को 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का पीसीटी 27.980 का रहा। टीम ने इस बार सबसे आखिरी यानी नौवें नंबर पर इस टूर्नामेंट का समापन किया है, इसलिए उसकी पुरस्कार राशि भी काफी कम है।
Latest Cricket News