Homeराज्य-शहरवीर योद्धा राणा पुंजा की जन्म जयंती मनाया गया: धर्म सभा...

वीर योद्धा राणा पुंजा की जन्म जयंती मनाया गया: धर्म सभा का हुआ आयोजन, चल समारोह निकाला गया – Neemuch News


आदिवासी समाज के वीर योद्धा राणा पुंजा की जयंती शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के तत्वाधान में इस अवसर पर एक विशाल चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह नीमच के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सर्किल स्थित बाब

.

वीर योद्धा राणा पुंजा की जयंती पर निकाला गया चल समारोह।

वही चल समारोह में शामिल होने जिले के विभिन्न स्थानों से लोग जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे पहुंचे। चल समारोह में शामिल युवा आदिवासी संगीत की धुन पर झूमते नाचते हुए दिखाई दिए। इस दौरान वीर योद्धा राणा पुंजा की जय घोष के नारे लगाते हुए भी दिखाई दिए।

वा आदिवासी संगीत की धुन पर झूमते नाचते हुए दिखाई दिए।

चल समारोह में राणा पूजा की विशाल तस्वीर को आकर्षक झांकी के रूप में सजा कर निकाला गया। वही चल समारोह के समापन पर मां शबरी आश्रम मंदिर पर हुआ। जहां एक धर्म सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें वीर योद्धा राणा पुंजा और इतिहास के बारे में बताया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version