आदिवासी समाज के वीर योद्धा राणा पुंजा की जयंती शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के तत्वाधान में इस अवसर पर एक विशाल चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह नीमच के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सर्किल स्थित बाब
.
वीर योद्धा राणा पुंजा की जयंती पर निकाला गया चल समारोह।
वही चल समारोह में शामिल होने जिले के विभिन्न स्थानों से लोग जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे पहुंचे। चल समारोह में शामिल युवा आदिवासी संगीत की धुन पर झूमते नाचते हुए दिखाई दिए। इस दौरान वीर योद्धा राणा पुंजा की जय घोष के नारे लगाते हुए भी दिखाई दिए।
वा आदिवासी संगीत की धुन पर झूमते नाचते हुए दिखाई दिए।
चल समारोह में राणा पूजा की विशाल तस्वीर को आकर्षक झांकी के रूप में सजा कर निकाला गया। वही चल समारोह के समापन पर मां शबरी आश्रम मंदिर पर हुआ। जहां एक धर्म सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें वीर योद्धा राणा पुंजा और इतिहास के बारे में बताया गया।