बालाघाट की सांसद भारती पारधी ने संसद के शून्यकाल में वैनगंगा नदी के घाटों के पक्के निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि बजरंग घाट, शंकर घाट और महामृत्युंजय घाट स्थानीय लोगों की आस्था के केंद्र हैं।
.
सांसद ने कहा कि ये घाट वनक्षेत्र से लगे हैं। यहां लोग पूजा-अर्चना और भ्रमण के लिए आते हैं। बाढ़ के कारण इन घाटों की मिट्टी का कटाव हो रहा है। इससे वन संपदा को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
चिंता का विषय यह है कि कटाव के कारण बजरंग घाट मंदिर के ढहने का खतरा पैदा हो गया है। सांसद के अनुसार इसका एकमात्र समाधान पक्के घाटों का निर्माण है। इससे आस्थावान लोगों को सुविधा मिलेगी और नगर का सौंदर्यीकरण भी होगा।
भारती पारधी ने मंत्री से आग्रह किया कि वे इस विषय को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि शीघ्र कार्रवाई से वनों को भू-अपरदन से बचाया जा सकेगा और आस्था के स्थल भी सुरक्षित रहेंगे।