Homeमध्य प्रदेशवैनगंगा नदी के घाटों का कटाव रोकें: बालाघाट सांसद ने संसद...

वैनगंगा नदी के घाटों का कटाव रोकें: बालाघाट सांसद ने संसद में उठाया मुद्दा, बजरंग घाट मंदिर को ढहने का खतरा – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट की सांसद भारती पारधी ने संसद के शून्यकाल में वैनगंगा नदी के घाटों के पक्के निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि बजरंग घाट, शंकर घाट और महामृत्युंजय घाट स्थानीय लोगों की आस्था के केंद्र हैं।

.

सांसद ने कहा कि ये घाट वनक्षेत्र से लगे हैं। यहां लोग पूजा-अर्चना और भ्रमण के लिए आते हैं। बाढ़ के कारण इन घाटों की मिट्टी का कटाव हो रहा है। इससे वन संपदा को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

चिंता का विषय यह है कि कटाव के कारण बजरंग घाट मंदिर के ढहने का खतरा पैदा हो गया है। सांसद के अनुसार इसका एकमात्र समाधान पक्के घाटों का निर्माण है। इससे आस्थावान लोगों को सुविधा मिलेगी और नगर का सौंदर्यीकरण भी होगा।

भारती पारधी ने मंत्री से आग्रह किया कि वे इस विषय को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि शीघ्र कार्रवाई से वनों को भू-अपरदन से बचाया जा सकेगा और आस्था के स्थल भी सुरक्षित रहेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version