Homeबिहारवैभव सूर्यवंशी के 10वीं में फेल होने का दावा गलत: इस...

वैभव सूर्यवंशी के 10वीं में फेल होने का दावा गलत: इस साल एग्जाम में शामिल ही नहीं हुए, प्रिसिंपल ने बताई हकीकत – Samastipur News


IPL में राजस्थान की टीम से खेल रहे बिहार के वैभव सूर्यवंशी के बारे में खबरें वायरल हो रही हैं कि वे 10वीं में फेल हो गए हैं। जबकि वैभव ने इस साल 10वीं का एग्जाम दिया ही नहीं।

.

वे समस्तीपुर के ताजपुर में स्थित ‘डॉक्टर मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल’ के छात्र हैं। प्रिंसिपल आदर्श कुमार ने भास्कर को बताया कि ‘पिछले साल यानी 2024-25 में वैभव 9वीं क्लास में पास होने के बाद 10वीं में गए। लेकिन इस साल 10वीं की एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए।’

‘अब वे अगले साल दोबारा 10वीं की एग्जाम देंगे। सोशल मीडिया पर उनके फेल होने का दावा किया जा रहा है जो गलत है।’

14 साल के वैभव गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाकर IPL इतिहास सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

वैभव की उम्र को लेकर भी विवाद हुआ था

कुछ दिनों पहले वैभव की उम्र को लेकर भी विवाद हुआ था। दावा किया गया था कि उनकी उम्र 14 साल से ज्यादा है। दरअसल, IPL में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने के बाद वैभव का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ था। इसमें वे कह रहे हैं कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जाएंगे। कई लोगों ने इसी वीडियो को आधार बनाकर वैभव की उम्र पर सवाल उठाए थे।

इसके बाद वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि ‘जब वैभव साढ़े 8 साल का था, तब उसने पहली बार BCCI बोन टेस्ट दिया था। वैभव पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है। हमें किसी से डर नहीं है। वो फिर से एज टेस्ट से गुजर सकता है।’

वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी और मां आरती सूर्यवंशी।

प्रिंसिपल ने भी 14 साल उम्र बताई थी

स्कूल के प्रिंसिपल आदर्श कुमार ने वैभव की उम्र 14 साल ही बताई थी। उन्होंने बताया था कि ‘वैभव का एडमिशन बचपन में ही इस स्कूल में कराया गया था। बीच में दो साल DAV पब्लिक स्कूल में भी पढ़ाई की, लेकिन फिर वापस यहीं एडमिशन ले लिया। वर्तमान में वैभव 10वीं का छात्र है, जिसका जन्म 27 मार्च 2011 को जन्म हुआ है। इस हिसाब से उसकी उम्र अभी 14 साल 2 महीने है।’

——————

वैभव सूर्यवंशी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

वैभव को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने जमीन बेची:2 साल तक घर में प्रैक्टिस करते रहे, समस्तीपुर की एकेडमी से IPL तक पहुंचने की कहानी

14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स को सोमवार को IPL में लगातार 5 हार के बाद जीत मिली। टीम ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। वैभव IPL और टी-20 में सबसे तेज फिफ्टी और सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने। उन्होंने 35 गेंद पर शतक लगाया, यह IPL में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे कम गेंदों पर शतक है। पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था, जिन्होंने 37 गेंद में शतक जड़ा था। पूरी खबर पढ़िए



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version