नवादा पुलिस ने एक व्यवसायी के अपहरण के मामले को महज दो घंटों में सुलझा लिया। उड़ीसा के व्यवसायी संदीप पांडे का अपहरण उस समय किया गया, जब वे अपने ससुराल नवादा जा रहे थे। अपहरणकर्ता मुकेश कुमार ने पीड़ित के परिवार से 5 लाख 50 हजार रुपये की फिरौती की मा
.
एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित परिवार ने अपहरणकर्ता के खाते में 1 लाख 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार को मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी हुलास कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई शुरू की।
एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि पुलिस ने न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि अपहृत व्यवसायी को भी सकुशल बरामद कर लिया। यह मामला विशेष रूप से संवेदनशील था क्योंकि संदीप पांडे अपने ससुराल में हुए एक आकस्मिक निधन के कारण नवादा आ रहे थे।