Homeझारखंडव्यवसायी के घर चोरी, 50 लाख कैश और जेवरात गायब: फ्लैट...

व्यवसायी के घर चोरी, 50 लाख कैश और जेवरात गायब: फ्लैट में ताला लगा गए थे मोटर पंप स्टोर पर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात; दिखे दो चोर – Deoghar News



चोरी के बाद घर में बिखरा सामान।

देवघर में चोरों ने एक बिजनेसमैन के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 50 लाख रुपए कैश और गहनों की चोरी कर ली। घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित पुराना तीन नंबर फांड़ी मुहल्ले में स्थित साईं पंचानन एन्क्लेव में हुई। घटना के वक्त बिजनेसमैन अपनी मोटर पंप स्टोर पर ग

.

फ्लैट का कुंडी कटा हुआ पाया

पीड़ित विमल अग्रवाल ने बताया कि वो रोज की तरह सुबह अपना फ्लैट बंद कर झौंसागढ़ी स्थित मोटर पंप स्टोर पर गए थे। जब वे वापस लौटे तो फ्लैट का कुंडी कटा हुआ पाया और उसमें लगा ताला गायब था।

पांच-पांच सौ के नोट थे

जब अंदर जाकर देखा तो स्टील और लकड़ी अलमीरा टूटा हुआ पाया गया। सारा सामान बिस्तर पर ही बिखरा पड़ा था। अलमारी से नगद 50 लाख रुपए समेत हीरा जड़ी दो चूड़ी, चार सोने की चेन, 10 सोने के सिक्के व अन्य आभूषण गायब मिले। कैश में पांच-पांच सौ के नोट मौजूद थे।

पत्नी गई है शादी में कोलकाता

घटना के समय विमल की पत्नी कोलकाता में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। विमल ने पुलिस को बताया कि पत्नी के लौटने के बाद चोरी हुए आभूषण की सही जानकारी मिल सकेगी।

सीसीटीवी में दिखे दो युवक

इधर, फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। इसमें दो युवक कुंडी काट फ्लैट में घुसते नजर आए हैं। विमल ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version