राम चंद्र सैनी, फतेहपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
झगड़ा करने पर युवक पुलिस से भिड़ गए।
फतेहपुर में होली के दूसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के पत्थर कटा चौराहे पर कुछ नशे में धुत युवकों ने जमकर हंगामा किया।
एक बाइक एजेंसी के पास शराब पीकर आपस में झगड़ा कर रहे युवकों को जब पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो वे पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए। युवकों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवी युवकों को वहां से खदेड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। चौकी प्रभारी मुराइन टोला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। होली के त्योहार पर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
झगड़ा करने पर युवक पुलिस से भिड़ गए।
शांतिभंग को उतारू हुए उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने होली के मद्देनजर शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया था। लेकिन अवैध तरीके से बिक रही शराब पीकर कुछ युवक शांतिभंग करने पर उतारू हो गए। जहां एक तरफ बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं रंग-गुलाल के साथ त्योहार का आनंद ले रहे थे, वहीं कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की।