Homeउत्तर प्रदेशशहरी इलाकों में डेंगू का अटैक जारी: लखनऊ में 24 घंटे...

शहरी इलाकों में डेंगू का अटैक जारी: लखनऊ में 24 घंटे में मिले 17 नए मरीज, 876 घरों में निरीक्षण – Lucknow News



लखनऊ में डेंगू प्रभावित इलाकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया।

लखनऊ में डेंगू का अटैक जारी है। 24 घंटे के भीतर डेंगू के 17 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा मलेरियाके भी 3 नए मरीज मिले है।

.

यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज

सीएमओ डॉ.एनबी सिंह के मुताबिक अलीगंज में चार और इंदिरा नगर व आलमबाग में तीन-तीन मरीज मिले हैं। ऐसे ही हजरतगंज व बाजारखाला में दो-दो, ऐशबाग, मोहनलालगंज व मलिहाबाद में एक-एक डेंगू मरीज पाया गया है। वहीं, मलेरिया के तीन मरीज हजरतगंज, अलीगंज ओर चिनहट में मिले हैं।

876 घरों में निरीक्षण

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने 876 घरों में निरीक्षण किया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version