चैती दुर्गा पूजा समिति ने हिंदुस्तान टावर परिसर, मेन रोड पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
गुमला जिले में शनिवार को होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही युवक-युवतियों की टोलियां रंग और गुलाल के साथ घूम रही हैं। लोग एक-दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं।
.
ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह कपड़ा फाड़ होली की परंपरा भी निभाई जा रही है। युवाओं की टोलियां एक-दूसरे के घर जाकर कपड़े फाड़कर होली मना रही हैं।
9 सालों से लगातार होली मिलन समारोह का आयोजन।
चैती दुर्गा पूजा समिति ने हिंदुस्तान टावर परिसर, मेन रोड पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए। समिति पिछले 9 सालों से लगातार होली मिलन समारोह का आयोजन कर रही है। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सुरेश मंत्री, सचिव सरजू प्रसाद साहू और मुख्य संरक्षक संजीव उर्वशी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
गुमला के पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की है। सभी थानों को अलर्ट किया गया है। हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस का विशेष ध्यान है कि कोई असामाजिक घटना न हो और रंग में भांग का प्रयोग न किया जाए।