शाजापुर के मुस्लिम समाज ने कहा- पाकिस्तान का नाम नक्शे से मिटना चाहिए, एयर स्ट्राइक पर जताई खुशी
भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद शाजापुर में उत्साह का माहौल है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बुधवार को 1 बजे करीब तिरंगा लेकर जश्न मनाया। उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए।
.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारतीय सेना के इस कदम को सराहा। उन्होंने कहा कि यह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है। मुस्लिम समुदाय ने कहा कि पाकिस्तान भारत में निर्दोष लोगों की हत्या करवा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि नक्शे से पाकिस्तान का नाम ही मिट जाना चाहिए। समुदाय के लोगों ने कहा कि पहलगाम हमले का बदला लेने के सरकार के इस फैसले में पूरा मुस्लिम समाज साथ है।