बुधवार सुबह 11 बजे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला।
शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 11 बजे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। शव रेलवे पोल नंबर 1271/10 के पास था। यह स्थान सुनेरा थाने से लगभग 150-200 मीटर की दूरी पर है।
.
सूचना मिलते ही सुनेरा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नगर पालिका के वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां शव को पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है।
शव को नगर पालिका के वाहन से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार ने बताया कि युवक ट्रेन से मुंह के बल गिरा था। इस दुर्घटना में उसका पूरा सर क्षतिग्रस्त हो गया है। चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवक कहां का रहने वाला था और कहां जा रहा था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।