Homeछत्तीसगढशादी में डांस नहीं करने पर युवक की पिटाई: रायगढ़ में...

शादी में डांस नहीं करने पर युवक की पिटाई: रायगढ़ में 3 लोगों ने मिलकर बेल्ट और बर्तन से मारा; सिर फटा – Raigarh News


रिशेप्सन में युवकों ने बेल्ट और बर्तन से की मारपीट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मारपीट की घटना सामने आई है। जहां शादी में डांस नहीं करने की बात पर 3 युवकों ने मिलकर इंद्रजीत मालाकार (32) को बेल्ट और बर्तन से मारा। घटना में युवक को सिर और पीठ में गंभीर चोट आई है।

.

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पीड़ित पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर-चांपा में चपरासी के पद पर पदस्थ है, जो अभी मधुबन पारा में रहता है। उसने बताया कि गुरुवार रात अपने दोस्त कमल उरांव की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए चांदमारी के सामुदायिक भवन में गया हुआ था।

कार्यक्रम में नाच-गाना चल रहा था। तभी रात करीब 11 बजे मोहल्ले के विशाल साहू, बजरंग और दादू सिदार भी यहां पहुंचे और उसे डांस करने के लिए बोलने लगे। जब उसने मना किया तो विवाद हो गया।

घटना के बाद मामले की जांच में जूटी कोतवाली पुलिस

सिर से निकला खून

इंद्रजीत ने ने बताया कि तीनों युवक गाली गलौज करते हुए अपने पहने हुए बेल्ट को उतारा और उससे मारने लगे। इसके साथ ही वहीं रखे स्टील के बर्तन से भी उन्होंने खूब पिटाई कर दी।

जब हंगामा बढ़ गया, तो रिसेप्शन में आए अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। तब घटना को अंजाम देकर तीनों युवक वहां से चले गए। बेल्ट-बर्तन से मारने की वजह से इंद्रजीत के पीठ व सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट पहुंची और खून भी निकलने लगा।​​​​​​​

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

घटना के बाद तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और मामले की सूचना थाना में दी गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version