बरेली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सनईया गांव में एक परिवार पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। शादी में न बुलाने की रंजिश में हुए इस हमले में एक महिला और उसके दो बेटे घायल हो गए।
घटना रविवार सुबह की है। पीड़ित परिवार की महिला जोहरा बानो के बेटे मोहम्मद उमर की कुछ समय पहले शादी हुई थी।
शादी में पड़ोसी हसीब और उसके परिवार को नहीं बुलाया गया था। इसी बात से नाराज होकर हसीब और उसके परिजनों ने पहले मोहम्मद उमर से गाली-गलौज की।
इसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जब मां जोहरा बानो और छोटा बेटा मोहम्मद अजीम बीच-बचाव करने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। तीनों को गंभीर चोटें आईं।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।