शामलीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
शामली में स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा।
शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत में सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी ने जांच कराई, जिसमें नगर पंचायत द्वारा अवैध निर्माण की पुष्टि हुई।
मार्च में नगर पंचायत बनत के चेयरमैन और ईओ के आदेश पर स्कूल की जमीन पर दीवार गिराकर दुकान बनाने का काम शुरू किया गया था। स्थानीय लोगों की शिकायत और मीडिया रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने मामले की जांच के आदेश दिए।
एसडीएम विनय कुमार भदोरिया ने 24 मार्च को अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए। लेकिन 16 अप्रैल तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। तहसील बनत से मात्र 2 किलोमीटर दूर स्थित कस्बा बनत तक अधिकारी नहीं पहुंचे।
स्कूल के प्रधानाचार्य और स्थानीय समाजसेवियों ने इस मामले पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले अधिकारी और जनप्रतिनिधि से सरकारी धन की वसूली होनी चाहिए। साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने से पहले सोचे।