Homeउत्तर प्रदेशशाहजहांपुर में मेडिकल कॉलेज में नौकरी का झांसा: कंप्यूटर ऑपरेटर पद...

शाहजहांपुर में मेडिकल कॉलेज में नौकरी का झांसा: कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए कई लोगों से ठगी, FIR दर्ज – Shahjahanpur News


शाहजहांपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहजहांपुर में एक महिला डॉक्टर और उनके पति ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

थाना जलालाबाद के मोहल्ला महाजनान निवासी देवेंद्र पाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कांट ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल वर्मा और मेडिकल कॉलेज में कार्यरत उनकी पत्नी डॉक्टर अंकिता वर्मा ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का वादा किया।

आरोपियों ने देवेंद्र से दो लाख रुपए लिए। इसके अलावा उनके छह रिश्तेदारों से भी डेढ़-डेढ़ लाख रुपए वसूले। कुछ लोगों को नौकरी मिली, लेकिन कोरोना काल में उन्हें निकाल दिया गया। सात महीने की नौकरी के दौरान केवल दो महीने का वेतन दिया गया।

पीड़ितों ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी दंपति ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों ने थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version