बलौदा-बाजार जिले में सरपंच पद की दो महिला प्रत्याशियों पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। शिकायकर्ता के मुताबिक प्रत्याशियों ने एक समिति बनाकर उसमें लाखों रुपए जमा किए और सोशल मीडिया पर खुद को निर्विरोध सरपंच भी घोषित किया।
.
छाता ग्राम में सरपंच पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। गांव के सेत कुमार कैवर्त ने दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
समिति में जमा कराए 31.99 लाख रुपए
दर्ज शिकायत के मुताबिक सोनाखान तहसील के ग्राम छाता से सरपंच पद की महिला प्रत्याशी उमा नायक और सोहोद्रा बाई नायक ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए एक समिति बनाई और उसमें 31.99 लाख रुपए जमा कर दिए।
खुद को निर्विरोध सरपंच घोषित किया
दोनों प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर खुद को निर्विरोध सरपंच भी घोषित कर दिया। इसकी शिकायत पहले रिटर्निंग ऑफिसर से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर मामला जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचा।
रिटर्निंग ऑफिसर करेंगे जांच
शिकायतकर्ता के वकील योगेंद्र धृतलहरे ने कहा कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल शेते ने जांच का आश्वासन दिया है। शेते ने पुष्टि की कि मामले की जांच रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि प्रत्याशियों ने खुद को निर्विरोध सरपंच घोषित किया है या नहीं।