शिक्षक के तबादले से नाराज हुए स्टूडेंट्स ने किया सड़क जाम
गिरिडीह के गांडेय प्रखंड में शिक्षक के तबादला से नाराज छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। दरअसल जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर स्थित गांडेय प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय फूलची में पदस्थापित अंग्रेजी वि
.
इससे नाराज सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने गिरिडीह-धनबाद मेन रोड़ के बड़कीटांड के पास सड़क जाम कर दिया और शिक्षक की पदस्थापना की मांग करने लगे। सड़क जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी जाम लग गई।
विषयवार शिक्षकों की है घोर कमी
छात्र-छात्राओं का कहना था कि एक तो स्कूल में विषयवार शिक्षकों की घोर कमी है। ऊपर से अंग्रेजी विषय के शिक्षक का तबादला कर दिया गया। परीक्षा नजदीक है, अब ऐसे में उनकी पढ़ाई बाधित हो जाने का डर सता रहा है। कहा कि स्कूल में विज्ञान सहित कई अन्य विषयवार शिक्षक नहीं है।
अब ऐसे में विभाग की ओर से अन्य शिक्षकों का तबादला कर देना कहां तक उचित है। बाद में सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज छात्र-छात्राओं से वार्ता की और उनकी मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम हटा लिया।