Homeराज्य-शहरशिमला में प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसी कार: माल रोड पर घूमती...

शिमला में प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसी कार: माल रोड पर घूमती दिखी चंडीगढ़ की गाड़ी; पहले विधायक की गाड़ी का कटा था चालान – Shimla News


शिमला के मल रोड़ पर घूम रही चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह जमकर बारिश हुई। इस भयंकर बारिश के बीच एक गाड़ी शिमला के रिज पर पहुंच गई। शिमला के प्रतिबंधित रिज मैदान पर एक चंडीगढ़ नंबर की कार ने नियमों का उल्लंघन किया। बारिश का फायदा उठाकर कार चालक ने माल रोड पर जम

.

दरअसल, शिमला का रिज और माल रोड पर आम वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध है। यहां से सिर्फ आपातकालीन वाहन ही गुजर सकते है या अनुमति के बाद आपातकालीन परिस्थितियों में कोई वाहन गुजर सकता है। नियम तोड़ने पर 1500 से 3000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाता है।

बारिश में काले रंग की गाड़ी मॉल रोड पर घूमते हुए।

विधायक की गाड़ी का भी चला था चालान

वहीं पुलिस थाना सदर के SHO धर्म सेन नेगी ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। नियमों के तहत उचित कार्रवाई करेंगे। बता दें कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के एक विधायक की गाड़ी भी मॉल रोड पर पहुंच गई थी। जिसका पुलिस ने 1500 का चालान काटा था। उससे पहले एक अन्य माननीय की गाड़ी भी पहुंच गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रिज मैदान अब गेड़ी रूट में तब्दील होता जा रहा है। आए दिन यहां प्रतिबंधित वाहन पहुंच जाते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version