अधिवक्ता अधिनियम बिल को लेकर प्रदर्शन करते वकील।
शिमला जिले के रामपुर में बार एसोसिएशन ने मंगलवार को अधिवक्ता अधिनियम बिल 1961 में प्रस्तावित संशोधन का विरोध किया। वकीलों ने पहले कोर्ट परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम निशांत तोमर के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भ
.
बार एसोसिएशन रामपुर के अध्यक्ष अशोक मेहता ने कहा कि यह बिल अधिवक्ताओं के हित में नहीं है। इसलिए पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित संशोधन से वकीलों को कोर्ट में स्वतंत्र और निष्पक्ष काम करने में दिक्कतें आएंगी। मेहता ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती, तब तक इसका विरोध जारी रहेगा।
एसडीएम निशांत तोमर को ज्ञापन देते अधिवक्ता।
ये अधिवक्ता हुए शामिल
विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता योगराज देष्टा, एचएस नेगी, रमेश नेगी, पुनीत गुप्ता, महेश मनसैईक समेत कई वकील शामिल हुए। हिमेश ठाकुर, नार्गेश कटोच, पवन निराला, जेआर रोष्टा, राजेश शर्मा, देव कुमार शर्मा, एचके शर्मा, गोपाल कश्यप भी मौजूद रहे। इनके अलावा तनुजा ठाकुर, दिव्या, रक्षा और दीपाली निशा सहित अन्य अधिवक्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए।