Homeराज्य-शहरशिवपुरी की बेटी IAS और बेटा IRS बना: कृतिका को 400वीं...

शिवपुरी की बेटी IAS और बेटा IRS बना: कृतिका को 400वीं और नीतेश को 719वीं रैंक, किसान के बेटे ने दिखाया दम – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के लिए गौरव का क्षण है। जिले की दो प्रतिभाओं ने UPSC 2024 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। करैरा की कृतिका नौगरेया ने 400वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया है। कृतिका प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेविका मनीषा और सतीश

.

नीतेश धाकड़ ने 719वीं रैंक हासिल की वहीं हिम्मतगढ़ गांव के किसान परिवार से आने वाले नीतेश धाकड़ ने 719वीं रैंक हासिल की है। नीतेश की सफलता ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। उनकी मेहनत और संघर्ष की कहानी अब अन्य युवाओं के लिए मिसाल बन गई है।

दोनों प्रतिभाओं को जिले भर से बधाइयां मिल रही हैं। उनकी इस सफलता से पूरा शिवपुरी जिला गौरवान्वित है। यह सफलता दर्शाती है कि प्रतिभा किसी भी क्षेत्र से हो सकती है, चाहे वह शहर हो या गांव।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version