शिवपुरी नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। बाल्मीकि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर कोड़े के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा था। सात दिन में मांगें
.
सफाई कर्मचारियों ने 25 मांगें रखी
सफाई कर्मचारी यूनियन ने 25 प्रमुख मांगें प्रशासन के सामने रखी हैं। इनमें स्थानांतरण रद्द करना, कार्यस्थल के लिए वाहन की सुविधा, 6 घंटे से अधिक काम न लेना शामिल हैं। साथ ही सफाई दरोगाओं को पेट्रोल भत्ता, एनपीएस की कटौती राशि जमा कराना और नियमित कर्मचारियों का बढ़ा हुआ वेतन देने की मांग की गई है।
यूनियन का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है। 14 फरवरी और 5 अगस्त 2024 को हुए समझौतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कर्मचारियों से अधिक कार्य लिया जा रहा है और उन्हें सुरक्षा उपकरण तक मुहैया नहीं कराए जा रहे। वेतन भुगतान में भी अनियमितताएं बरती जा रही हैं।
अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष कमल किशोर कोड़े ने नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें नौकरी से निकालने की धमकियां दी जा रही हैं। इसके अलावा, कर्मचारियों को आवारा मवेशी पकड़ने और अतिक्रमण हटाने जैसे गैर-संबंधित कार्यों में भी लगाया जा रहा है।