शिवपुरी में आज 27 मार्च को आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार 33 केवी खतौरा और लुकवासा फीडर पर काम किया जाएगा।
.
खतौरा फीडर पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे 33/11 केवी उपकेंद्र बिजरौनी से जुड़े सभी इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
लुकवासा फीडर पर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक काम होगा। इस दौरान 33/11 केवी उपकेंद्र देहरदा, सड़क, लुकवासा और केलधार क्षेत्र प्रभावित होंगे। एचटी उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। विभाग ने कहा है कि बिजली कटौती के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए उपभोक्ता पहले से तैयारी कर लें।