Homeमध्य प्रदेशशिवपुरी में चौराहे पर आत्मदाह करने पहुंचा युवक: हेड कांस्टेबल पर...

शिवपुरी में चौराहे पर आत्मदाह करने पहुंचा युवक: हेड कांस्टेबल पर प्रताड़ित करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया – Shivpuri News


शिवपुरी के देहात थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल से परेशान एक युवक पोहरी चौराहे पर धरना देने पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार की रात को युवक ने न्याय की मांग को लेकर एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में बुधवार की सुबह से शाम 5 बजे तक धरने पर बैठने और साथ ही न

.

बुधवार को जैसे ही युवक पोहरी चौराहा पर पहुंचा तभी पीछे से पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर एसडीओपी संजय चतुर्वेदी सहित कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ भी पहुंचे। यहां समझाइश के बाद युवक को एसडीओपी कार्यालय ले जाया गया। बाद में युवक को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

हेड कांस्टेबल पर लगाए प्रताड़ना के आरोप शहर के बायपास क्षेत्र के रहने वाले रिंकू तोमर पुत्र शेर सिंह तोमर ने मंगलवार की रात एक वीडियो जारी कर देहात थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल विनय जाटव पर प्रताड़ना और रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे। रिंकू ने अपने वीडियों में आज बुधवार को पोहरी चौराहा पर धरना देने सहित आत्मदाह की बात कही थी।

न्यायालय से जमानत मिल चुकी रिंकू ने बताया कि वह कार बाजार का काम करता था। कार खरीदने और बेचने के काम में एक धोखाधड़ी का मामला देहात थाना में कुछ साल पहले दर्ज हुआ था। उक्त मामले में थाने और न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। मामला अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है।

लेकिन इसी मामले को लेकर हेड कांस्टेबल विनय जाटव पिछले दो साल से उसे परेशान कर रहा है। विनय जाटव द्वारा पैसों की मांग भी की गई और उन्हें पैसे दिए भी गए। लेकिन उनकी ओर लगातार पैसों की मांग और परेशान करने का क्रम जारी रहा। इसी के चलते आज उसे धरना सहित आत्मदाह के लिए मजबूर होना पड़ा था।

पुलिस ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

रिंकू तोमर को पोहरी चौराहा से एसडीओपी ऑफिस ले जाया गया। यहां एसडीओपी संजय चतुर्वेदी ने रिंकू की समस्या सुनी और उसे न्यायसंवत कार्रवाई का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि एसडीओपी संजय चतुर्वेदी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी हिसाब से कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version