शिवपुरी में रातभर से बारिश का सिलसिला जारी।
शिवपुरी में शुक्रवार की शाम से शुरू हुई हल्की बारिश का सिलसिला रुक-रुककर रातभर जारी रहा। शनिवार की सुबह भी कोहरा छाए रहने के साथ हल्की बारिश हुई है। इसके चलते तापमान 12 डिग्री तक लुढ़क चुका है।
.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शनिवार को जिले में बारिश नहीं होगी। दोपहर का अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक गिरावट के साथ 23 डिग्री पहुंचने का अनुमान है।
लगातार हो रहा मौसम में बदलाव
शिवपुरी में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं। अगले तीन दिनों में दिन का तापमान 21 से 22 डिग्री तक ही पहुंचने का अनुमान है। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया था। लेकिन मौसम में आए बदलाव के चलते शुक्रवार की दोपहर तक 4 डिग्री के इजाफे के साथ दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया था।