Homeराज्य-शहरशिवपुरी में 23 हजार की रिश्वत लेते दो पटवारी गिरफ्तार: जमीन...

शिवपुरी में 23 हजार की रिश्वत लेते दो पटवारी गिरफ्तार: जमीन नामांतरण के बदले किसान से मांगे 25 हजार; लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा – Shivpuri News



शिवपुरी के पिछोर में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने रिश्वत लेने के लिए अपने सहयोगी पटवारी प्रहलाद वर्मा के हनुमान बाग काॅलोनी स्थित किराए के मकान को ठिकाना बनाया

.

नामांतरण के बदले मांगे 25 हजार

जानकारी के मुताबिक, छिरवाहा गांव के किसान शंकर लोधी से नामांतरण और वसीयत के नाम पर छिरवाहा हल्का के पटवारी प्रहलाद परिहार ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इससे पहले शंकर लोधी उसे 2 हजार रुपए एडवांस दे चुका था। लेकिन, पूरी रकम देने से पहले उसने लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत कर दी।

लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर शिकायतकर्ता को बाकी बची 23 हजार रुपए की रकम लेकर पटवारी के पास भेजा। जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। इस कार्रवाई में सहयोगी पटवारी प्रहलाद वर्मा भी आरोपी बना है। लोकायुक्त ने दोनों पटवारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version