Homeउत्तर प्रदेशशीतलहर के चलते 8वीं तक के स्कूल 18 तक बंद: DM...

शीतलहर के चलते 8वीं तक के स्कूल 18 तक बंद: DM कार्यालय से आदेश जारी, शिक्षकों को 10 से 2 बजे तक आने का निर्देश – Ambedkarnagar News



अम्बेडकरनगर में भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है।

.

पिछले कुछ दिनों से जिले में घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इससे स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि पहले से ही 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित था, लेकिन मौसम में सुधार न होने के कारण अवकाश को बढ़ाना पड़ा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अवकाश के दौरान सभी परिषदीय शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र और अन्य कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है। इस दौरान वे यू-डायस, डीबीटी, अपार आईडी और अन्य विभागीय कार्यों को पूरा करेंगे। यह आदेश सभी सरकारी और निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version