Homeदेशशुभम की फोटो सीने से लगाकर रोती रही पत्नी: प्रयागराज में...

शुभम की फोटो सीने से लगाकर रोती रही पत्नी: प्रयागराज में कर्मकांड करा रहे पंडित हुए भावुक; अस्थियां संगम में विसर्जित – Prayagraj (Allahabad) News


पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की अस्थियां संगम में विसर्जित की गईं। अस्थि विसर्जन के दौरान पत्नी ऐशन्या शुभम की फोटो को सीने से लगाए रहीं। बीच-बीच में वह रो पड़ती थीं। परिवार के लोग उन्हें संभालते दिखे। उनकी नम आंखों को देखकर कर्मका

.

शनिवार सुबह परिवार के लोगों ने शुभम की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जैसे ही शुभम के चचेरे भाई ने अस्थि कलश उठाया, पत्नी ऐशन्या चीख पड़ीं। उन्होंने दौड़कर अस्थि कलश पकड़ लिया। सुबह साढ़े 7 बजे कानपुर से अस्थियां लेकर परिवार संगम के लिए तीन गाड़ियों से निकला। ऐशन्या अस्थि कलश हाथ में लेकर गाड़ी में बैठीं।

उसी गाड़ी में शुभम का एक बड़ा पोस्टर लगा था। रास्ते में 4-5 जगह शुभम को श्रद्धांजलि दी गई। साढ़े 12 बजे परिवार प्रयागराज पहुंचा। यहां संगम की रेती पर पंडित ने 30 मिनट तक कर्मकांड कराया। इसके बाद चचेरे भाई सौरभ ने अस्थियां संगम में विसर्जित कीं।

3 तस्वीरें देखिए…

शनिवार सुबह परिवार के लोगों ने शुभम की फोटो पर पुष्प अर्पित किया।

पूजा के बाद शुभम के चचेरे भाई ने अस्थि कलश उठाया।

प्रयागराज संगम में चचेरे भाई सौरभ ने अस्थियां विसर्जित कीं।

22 अप्रैल को पत्नी के सामने आतंकियों ने शुभम को मारी थी गोली

शुभम की 2 महीने पहले शादी हुई थी। वह परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे।

शुभम द्विवेदी (31) की पहलगाम हमले में मौत हो गई थी। उनकी दो महीने पहले ऐशन्या से शादी हुई थी। 17 अप्रैल को ऐशन्या और परिवार के 11 सदस्यों के साथ शुभम कश्मीर घूमने गए थे। उन्हें 23 अप्रैल को घर लौटना था, मगर 22 अप्रैल को दोपहर 2.45 बजे पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने हमला कर दिया। शुभम को ऐशन्या के सामने ही गोली मार दी गई थी।

शुभम की कलश यात्रा से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version