सीहोर में एक व्यक्ति ने पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। अर्जुन मालवीय शॉर्ट्स और बनियान पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें इस हालत में जनसुनवाई से बाहर कर दिया।
.
दरअसल, अर्जुन की पत्नी पिछले दो साल से लापता है और वह उसकी तब से तलाश में जुटा है। 15 साल पहले बिचुली गांव की बबीता से विवाह हुआ था। दंपती के दो बेटे हैं। दो साल पहले बबीता बड़े बेटे को पति के पास छोड़कर छोटे बेटे के साथ मायके गई। वहां से वह अचानक लापता हो गई। अर्जुन ने इछावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पत्नी को किसी और के साथ देखा गया पीड़ित पति का आरोप है कि उनकी पत्नी को मोलगा गांव के किसी शख्स के साथ देखा गया है। पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। अर्जुन ने इछावर तहसीलदार, एसडीएम कार्यालय और जनसुनवाई में भी शिकायत की, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली।
अर्जुन अपने बड़े बेटे को साथ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा था।
कलेक्टर ने तलाशी के लिए दिया आश्वासन कलेक्टर बालागुरू के. ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पत्नी की तलाश का आश्वासन दिया। उन्होंने आवेदन को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। अर्जुन का कहना है कि उनकी पत्नी ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया है।