Homeराज्य-शहरश्योपुर में नहर में डूबे 4 बच्चे, तीन को बचाया: 13...

श्योपुर में नहर में डूबे 4 बच्चे, तीन को बचाया: 13 साल की बच्ची लापता; कल फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा – Sheopur News



श्योपुर जिले से 135 किलोमीटर दूर वीरपुर में शनिवार चार बच्चे नहर में डूब गए। घटना दोपहर 3 बजे घुघस गांव के अंबा का पूरा टपरा की है। होली खेलने के बाद चार बच्चे नहाने गए थे। तीन को बचा लिया गया है। वहीं एक बच्ची अब भी लापता है।

.

बचाए गए दिव्यांशी जाटव, दृष्टि और देवांश का कहना है कि नहाते समय अमन का पैर फिसल गया। इसके बाद हमने अमन को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन हम भी बह गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत नहर में कूदकर तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, 13 वर्षीय दिव्यांशी अभी भी लापता है।

लोगों ने तीन बच्चों को बचाया

वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि घटनास्थल पीड़ित के घर के सामने है। ग्रामीणों की मदद से तीन बच्चों को बचा लिया गया। लापता बालिका दिव्यांशी की तलाश के लिए बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कल फिर से रेस्क्यू चलाया जाएगा

पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। देर शाम तक खोजबीन की गई, लेकिन बालिका का कोई पता नहीं चल सका। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। अगली सुबह फिर से तलाश शुरू की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version